
इजरायल और ईरान के बीच पांच दिन से जारी युद्ध ने पूरी दुनिया को टेंशन में डाल दिया है. इस बीच अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में दिख रही हलचल किसी बड़ी अनहोनी की तरफ इशारा कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में आयोजित G7 समिट को बीच में छोड़कर वाशिंगटन लौट गए हैं. इस कदम से उनके इरादों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
G7 सम्मेलन के बीच अचानक अमेरिका लौटे ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर तीखा हमला बोला है. मैक्रों ने दावा किया था कि ट्रंप इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर करवाने के लिए वॉशिंगटन लौट रहे हैं. लेकिन ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर बयान जारी कर इस दावे को खारिज करते हुए कहा,
‘गलत! मैक्रों को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि मैं क्यों वॉशिंगटन वापस जा रहा हूं. इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है. ये उससे कहीं बड़ा मामला है. स्टे ट्यून्ड!’
इस ट्वीट के बाद से वॉशिंगटन के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. अब सवाल यह है कि अमेरिका का असली प्लान क्या है?
