भरतपुर, नदबई।
राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई कस्बे की बेटी कृतिका सिंघल ने समूचे देश में भरतपुर का नाम रोशन करते हुए कॉस्ट अकाउंटिंग इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कृतिका, स्थानीय निवासी व चार्टर्ड अकाउंटेंट वीरेंद्र सिंघल की सुपुत्री हैं।
उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने स्वयं उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह न केवल व्यक्तिगत गौरव का क्षण था, बल्कि भरतपुर संभाग व समूचे राजस्थान के लिए गर्व का विषय बना।
गौरतलब है कि कृतिका सिंघल भरतपुर के प्रख्यात जे. के. कॉलेज के चेयरमैन अरुण कुमार गुप्ता की भांजी हैं। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों में उत्साह की लहर है। नदबई सहित पूरे भरतपुर जिले में कृतिका की इस सफलता को लेकर हर्षोल्लास का वातावरण व्याप्त है।
स्थानीय शिक्षाविदों और सामाजिक संगठनों ने कृतिका को राजस्थान की उभरती हुई प्रतिभा बताते हुए इस उपलब्धि को क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया है। कृतिका ने यह सफलता न केवल अपने कठोर परिश्रम से अर्जित की है, बल्कि यह सिद्ध किया है कि छोटे शहरों से भी वैश्विक स्तर की उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती हैं।
यह सफलता भरतपुर की धरती से उठी एक और बेटी की असाधारण उड़ान का प्रतीक है।
