
Lucknow (Aman Kumar Singh IAF Story). उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी अमन कुमार सिंह ने भारतीय वायुसेना में अफसर बनकर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है. दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायुसेनाओं में से एक भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त करने वाले अमन कुमार सिंह गाजीपुर के करंडा बसंत पट्टी गांव के रहने वाले हैं. खास बात यह है कि अमन के परिवार की चार पीढ़ियों के सदस्य भारतीय सेनाओं में सेवा दे चुके हैं.
अमन के परदादा आर्मी, दादा शीतलदान सिंह नेवी और उनके पिता मनोज सिंह वायुसेना में रहे हैं. अब फ्लाइंग ऑफिसर अमन सिंह अपने देश की सेवा करेंगे. अमन कुमार सिंह के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें कई त्याग करने पड़े. उनके लिए वजन कम करना भी बड़ी चुनौती थी. लेकिन उनके दृढ़ निश्चय ने उनकी राह आसान बना दी. वायुसेना में अवसर बनने के लिए उन्होंने एमएनसी की फुल टाइम जॉब भी छोड़ दी थी.
