तिथि: 16/12/ 2024
स्थान: जयपुर, राजस्थान
विजय दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान के युवा कानूनी विद्वान वैभव शर्मा ने अपनी पहली पुस्तक का भव्य लोकार्पण किया।
पुस्तक के विमोचन के उपलक्ष्य में वैभव शर्मा ने इसकी प्रथम प्रतियाँ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी और रानीवाड़ा से विधायक व राजस्थान विधानसभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक श्री रतन देवासी जी को भेंट कीं। यह आयोजन न केवल वैभव के लिए गौरव का क्षण था, बल्कि यह विजय दिवस की भावना न्याय, संकल्प और आत्मबल का जीवंत प्रतीक भी बना।
![]()
![]()
वैभव शर्मा ने स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और स्पेन से अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र कानून, व्यापारिक कानून एवं यूरोपीय कानून में एलएलएम की डिग्री प्राप्त की है।
इस अवसर पर वैभव शर्मा ने कहा, “मेरे माता-पिता की अथक मेहनत के बिना यह संभव नहीं था। यह पुस्तक उनकी प्रेरणा और समर्थन का प्रतिफल है। आज जब मैंने इसे उन नेताओं को समर्पित किया जिनसे मैं प्रेरणा लेता हूँ, यह मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण बन गया है।”

