
कोलकाता. ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक अजाद मलिक के खिलाफ कोर्ट में आरोप-पत्र दायर किया. जांच में उसके फर्जी दस्तावेज और हवाला नेटवर्क का खुलासा हुआ. प्रवर्तन निदेशालय (ED), कोलकाता जोनल ऑफिस ने पाकिस्तानी नागरिक अजाद मलिक उर्फ अहमद हुसैन अजाद उर्फ अजाद हुसैन के खिलाफ 13 जून 2025 को कोलकाता स्थित विशेष पीएमएलए कोर्ट में अभियोजन शिकायत (Prosecution Complaint) दायर की है. अदालत ने आरोपी को प्री-कॉग्निज़ेंस नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी है.
ईडी ने यह जांच पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 और 14A के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी. 15 अप्रैल 2025 को हुई तलाशी के दौरान अजाद मलिक को भारत में बिना वैध दस्तावेजों के पाया गया और अवैध प्रवासियों के लिए भारतीय पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज़ पैसे लेकर तैयार कराने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया. उसे शुरुआत में बांग्लादेशी नागरिक माना जा रहा था. उसे पीएमएलए की धाराओं में गिरफ्तार कर 14 दिन तक ईडी की हिरासत में रखा गया और फिलहाल वह जेल में है.
